भावी पनियरा विधायक आमिर खान ने फखरुद्दीन अली के जनाजे में हुए शामिल
महराजगंज:- यूपी के महराजगंज जिले से बड़ी खबर भावी पनियरा विधायक आमिर खान ने भाई फ़क़रूदीन अली जी के स्वर्गवास से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर होना स्वाभाविक है। वे एक वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य के रूप में समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे।आपका उनके जनाजे में शामिल होकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करना और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करना बहुत ही सम्मानजनक है।भाई फ़क़रूदीन अली जी की याद में मेरी भी श्रद्धांजलि। उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति मिले।